12 वीं के बाद डाक विभाग में नौकरी कैसे पाएँ?

दोस्तों! पोस्ट ऑफ़िस भर्ती 2021 के लिए रिक्त पदों पर भर्तियाँ शुरू हो चुकी हैं। अगर आपने भी पहले से ही इस विभाग में नौकरी करने के लिए मन बनाया हुआ है, पर आपको 12वीं के बाद डाक विभाग में नौकरी कैसे पाएँ? के बारे में पूरी जानकारी नहीं है तो आप बिलकुल सही जगह पर आएँ हैं। आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहें हैं की पोस्ट ऑफ़िस में जॉब कैसे पाएँ, डाक विभाग में जॉब पाने के लिए योग्यताएँ, वेतन (salary) और इस से सम्बंधित हर एक इन्फ़र्मेशन जो आपके बहुत काम आने वाली है। तो चलिए आगे देखते हैं।

post office me job_salary_shakshik yogyata

भारत में डाक घर की स्थापना(Establishment of post office in India)-

भारत मे डाक घर की स्थापना का इतिहास काफ़ी पुराना है। भारतीय डाक विभाग की स्थापना ब्रिटिश शासन काल के दौरान सन 1854 में  भारतीय पोस्ट ऑफ़िस ऐक्ट के अंतर्गत किया गया था।
उस वक्त में भारतीय डाक विभाग मिनिस्ट्री आफ़ कम्यूनिकेशन के अंदर आता था।आज के समय में indian post office में काम करना career के दृष्टिकोण से काफ़ी सुरक्षित और बेहतर माना जाता है।
 
 
 

भारतीय डाक सेवा क्या है ? (What is Indian postal service):

भारत में डाक सेवा का कार्य लोगों तक उनके मेल को पहुँचाना, मनी ऑर्डर सेवा के द्वारा लोगों तक उनके पैसे को पहुँचाना, डाक जीवन बीमा के द्वारा लोगों को बीमा coverage देना, रुरल पोस्टल लाइफ़ इन्शुरन्स (RPLI) के द्वारा, गावों में रहने वाले लोगों को छोटे बचत खातों के द्वारा उन्हें योजनाएँ देना और पैसे की बचत के लिए प्रोत्साहन देने जैसे कई कार्य होते हैं।
 
इन सब के साथ भारतीय डाक विभाग भारत सरकार के लिए एक एजेंट की तरह कार्य करते हुए देश के  वृद्ध नागरिकों को पूरे देश में स्थापित अपने 1,54,965 डाक घरों की मदद से पेन्शन वितरण का कार्य भी करता है।
 
 

डाक विभाग में कौन- कौन से पद होते हैं।Job profile in Indian postal service:

वे लोग जो Indian Postal Services में जॉब करने के इच्छुक हैं वो, विभाग द्वारा निकाले गए रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पूरे भारत को २३ पोस्टल सर्कल में विभाजित किया गया है, सभी सर्कल को अलग- अलग क्षेत्रों में विभाजित किया गया है, हर क्षेत्र को डिविज़न में तथा डिविज़न को subdivision में बाँटा गया है।
इतने विशाल विस्तार के कारण, इस विभाग में कई प्रकार के पदों के लिए भर्तियाँ की जाती हैं। हम आपको नीचे ऐसे ही कुछ महत्वपूर्ण पदों के बारे में बताने जा रहे हैं।
 

ग्रामीण डाक सेवक (GDS):

यह पद डाक विभाग में  सबसे महत्वपूर्ण होता है क्यूँकि इसके नीचे चार पद  के कर्मचारी होते हैं और उन चारों के कार्यों की ज़िम्मेदारी ग्रामीण डाक सेवक की होती है।
 
ग्रामीण डाक सेवक के अंदर आने वाले उन चार पदों के नाम नीचे दिए हैं।
 
 
 

1. ब्रांच पोस्ट मैनेजर (BPM):

इस पद के कर्मचारी डाक विभाग में सूपर्वायज़र की तरह कार्य करते हैं। BPM का कार्य पूरे ग्राम पंचायतों के डाक सेवाओं को सुचारु रूप से करवाने का होता है।
 

 

2. डाक वितरण कर्ता (Mail deliverer):

BPM डाक को, डाक वितरण कर्ता को देता है। डाक वितरणकर्ता की ज़िम्मेदारी सभी डाकों को उनके सही पते पर पहुचाने का होता है।
 
 

3. डाक वाहक (mail carrier):

डाक वाहक का कार्य डाक बैग को छोटे डाक घरों से शाखा डाक घर तक ले जाना और शाखा डाकघर से लेखा कार्यालय तक ले जाने का होता है।
 
कभी- कभी डाक वाहक, डाक वितरणकर्ता की तरह भी काम करता है।
 
 

4. पैकर (packer):

पैकर का कार्य डाक को पैक करना और ओपन करने का होता है और ज़रूरत की हिसाब से उसे अपने ऊपर के अधिकारियों तक पहुचाने का होता है।

मल्टी टास्किंग स्टाफ़ (MTS):

जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है, मल्टी टास्किंग स्टाफ़ का कार्य पोस्ट ऑफ़िस में अंदर छोटे- बड़े कई कार्यों को करने का होता है।
मल्टी टास्किंग स्टाफ़ का कोई निश्चित कार्य नहीं होता है। इन्हें ज़रूरत के हिसाब से अलग-अलग काम दिए जाते हैं।
 

1. डाकिया (postman):

डाक को अपने गंतव्य स्थान तक पहुचाने का कार्य डाकिया करता है। postman का मुख्य काम डाक को सही जगह पर पहुँचाना और रिसीवर का सिग्नेचर लेने का होता है।
 
 

2. मेल गार्ड :

मेल गार्ड का पद भी डाकिया के समकक्ष होता है। मेल गार्ड का मुख्य कार्य डाक पार्सल को चेक करके उसको सही डाक घर के पते तक समय पर पहुचाने का होता है।
 

3. डाक सहायक :

डाक सहायक का कार्य, डाक के आँकड़ों को इकट्ठा करना और उसे सही क्रम में डिस्पोज़ करने का होता है।
 
डाक सहायक ग्राहकों द्वारा की जाने वाली enquiry का जवाब देते हैं।
 
 
 

डाक विभाग में आवेदन के लिए योग्यता।Eligibility and selection criteria for post office:

इस विभाग में सिलेक्शन के लिए आवेदनकर्ता को पद के लिए आवश्यक सभी प्रकार की ज़रूरी योग्यताओं की आवश्यकता होती है।
 
हम नीचे ज़रूरी शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा को बताने जा रहें हैं।
 
  • डाक विभाग में आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता को कम से कम १०वीं अथवा १२वीं उत्तीर्ण होना ज़रूरी होता है।
  • आपको कम्प्यूटर का बेसिक ज्ञान जैसे ms office और internet इत्यादि का ज्ञान होना अनिवार्य है, पर यह केवल कुछ ही पदों के लिए होता है।
  • आवेदन करने वाला physically और मेंटली स्वस्थ होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाला किसी भी लम्बाई का हो वह परीक्षा के लिए पात्र माना जाता है।
 

डाक विभाग में आवेदन करने के लिए आयु सीमा। age limit for post office

यहाँ पर आवेदन करने के लिए विभिन्न पदों के लिए अलग- अलग आयु सीमा होती है जिसे हम नीचे आपको बता रहे हैं।
 

यह भी पढ़ें:-

ग्रामीण डाक सेवक के लिए आयु सीमा:

जीडीएस के लिए आयु सीमा 18- 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
 

मल्टी टास्किंग पोस्ट के लिए आयु सीमा:

एमटीएस के लिए आयु सीमा 18- 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

पोस्टमैन और मेल गार्ड के लिए आयु सीमा:

इस पद के लिए आयु सीमा 18- 27 वर्ष होना आवश्यक होता है।
 

पोस्टल असिस्टेंट के लिए आयु सीमा:

पोस्टल असिस्टेंट के लिए उम्मीदवार की आयु 18- 27 वर्ष के बीच होना चाहिए।
 

डाक विभाग इग्ज़ैम का सेलेबस। syllabus of the exam –

डाक विभाग की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए आपको नीचे दिए गए सब्जेक्ट्स में अच्छे मार्क्स लाने होंगे।
  • सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
  • सामान्य तर्कबुद्धि परीक्षण (General Reasoning)
  • सामान्य गणित (Mathematics)
  • करेंट अफ़ेयर्स (General Awareness)
  • अगर आप परीक्षा से 6 -8 महीने पहले तैयारी शुरू कर देते हैं तो यह परीक्षा आप आसानी से पास कर लेंगे।
  • इन परीक्षाओं में ज़्यादातर नेगेटिव मार्क्स की पद्धति नहीं होती है। इस परीक्षा में बहुविकल्पिय प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • अगर आप इस परीक्षा की तैयारी पूरे लगन और ईमानदारी से करते हैं तो आप आसानी से इसमें सलेक्ट हो सकते हैं।
 

डाक विभाग की चयन प्रक्रिया।Selection process :

डाक विभाग की चयन प्रक्रिया के बारे में आप नीचे दिए गए information को पढ़ें –

 
  • लिखित परीक्षा (written exam)
  • कौशल परीक्षा (skill test)
  • document verification
  • इंटर्व्यू 
 
 

डाक विभाग में सैलरी:

डाक विभाग के कर्मचारियों का वेतन उनके पदों के अनुसार अलग- अलग होता है। अगर देखा जाय तो डाक विभाग के कर्मचारियों का वेतन 18000- 35000 के बीच होता है।
 

डाक विभाग में आवेदन के लिए ज़रूरी डॉक्युमेंट:

डाक विभाग में आवेदन के लिए ज़रूरी डॉक्युमेंट्स की लिस्ट नीचे दी गयी है-
  • आधार कार्ड 
  • राशन कार्ड 
  • हाई स्कूल और इंटर्मीडीयट की मार्कशीट 
  • पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
 

डाक विभाग में आवेदन कैसे करें।how to apply for the post office:

डाक विभाग में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को विभाग की official site पर जाकर रेजिस्ट्रेशन करना पड़ता है।
इसके लिए आपके पास ऊपर दिए सभी डॉक्युमेंट्स होने चाहिए।
 
 
 

अंत में:-

हम आशा करते हैं की आपको हमारा यह लेख “12वीं के बाद डाक विभाग में नौकरी कैसे पाएँ” पसंद आया होगा। इसमें हमने post ऑफ़िस में नौकरी पाने के लिए सभी आवश्यक बातों का उल्लेख किया है।
 
हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की आपको किसी भी टॉपिक से सम्बंधित पूरी जानकारी दी जाय जिस से आपको अपना बहुमूल्य समय गवाए बिना एक ही स्थान पर सारी जानकारी मिल जाय।
 
अगर आपको हमारे इस लेख पोस्ट ऑफ़िस में नौकरी कैसे पाएँ के बारे में कोई सलाह हो तो हमें कॉमेंट के माध्यम से ज़रूर बताए।  धन्यवाद!
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

1 thought on “12 वीं के बाद डाक विभाग में नौकरी कैसे पाएँ?”

Leave a Comment

Hindi gurukul